Posts

Showing posts from September, 2021

ताकाझांकी

Image
कॉलेज का हॉस्टल यदि शहर के बीचोंबीच हो तो हॉस्टल की छतों से और कमरों की खिड़कियों से ताकने झाँकने के लिए आसपास काफ़ी कुछ रहता है। फ़ील्डिंग और जगलिंग हॉस्टल के पीछे की कॉलोनी में दो लड़कियां रोली और हेमा रहती थी।  उनके घर हॉस्टल की बाउन्ड्री वॉल से सटकर एक ही लाइन में कुछ मकान छोड़ कर थे। दोनों अच्छी सहेलियां थी और शायद गुजराती कॉलेज में पढती थी। वो मिलकर डबल्स टीम टाइप्स या तो रोली के घर से या हेमा के घर से स्ट्रेटेजिक पोजिशन बना कर मोर्चा सम्हालती थी। कभी-कभी वो अपने-अपने घरों से ही सिंगल्स टूर्नामेंट भी खेलती थी। कई लड़के हॉस्टल की छत से या सेकेंड फ्लोर की खिड़कियों से उनकी फील्डिंग करते थे। जैसे फ्लाइट टेकऑफ़ के जस्ट पहले सेफ्टी इंस्ट्रक्शन देती एयर हॉस्टेस को देख कर हर मेल पैसेंजर को ये लगता है कि एयर हॉस्टेस एक्सक्लुसिवली उसी की ओर देख रही है, उसी तरह इन सभी फील्डरों को यह विश्वास होता था कि वो दोनों केवल और केवल उन्हीं की ओर देख रही है। लड़कों के इस मुग़ालते को बनाए रखने के लिए कब किसकी ओर देखना है, किसे इग्नोर करना हैं, किसे इशारों से उलझा के रखना है, किसको आंख दिखाना है, किसे कनखियों