Posts

Showing posts from June, 2021

बापट पुराण

1993 ..शायद अगस्त का महीना होगा .. बरसात का सीज़न शुरू हो चुका था। GSITS में अपना बैच अब 2nd ईयर में आ गया था ..यानि 3rd सेमेस्टर!! ...हम सभी 4 नम्बर हॉस्टल से 3 नम्बर हॉस्टल शिफ्ट हो चुके थे। उस समय तक हॉस्टल बिल्डिंग्स के नाम नही थे, केवल 1 से 4 तक नम्बर ही नाम थे। शायद जीएसआयटीएस के इन हॉस्टलों में कॉलेज की स्थापना के बाद से इतने सारे महापुरुष लोग रह चुके थे कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को कोई और इनसे बड़ा महापुरुष मिला ही नहीं … तो उन्हें नाम की जगह सिंपल नम्बर प्रयोग करना ही ठीक लगा। हम लोग नए-नए सीनियर्स बने थे और 97 बैच के जूनियर्स 4 नम्बर हॉस्टल में रहने आ चुके थे। कुछ दिनों तक हमारी मेस में ही खाना खाने के बाद अब फर्स्ट ईयर की सेपरेट मेस उन्हीं के हॉस्टल में शुरू हो चुकी थी। हॉस्टल की मेस चलाने के लिए 5 जूनियर्स की एक मेस कमेटी बनी, जिसमे चाऊ, लड्डु, असनानी, बुन्देली, और प्रदीप थे। गल्लू और चीमा मेस सेक्रेटरी बनाए गए थे। इन्हीं का काम था मेस के लिए ग्रॉसरी, सब्जी लाना और कुक/हेल्पर की सैलरी देना। ऑल इन ऑल ये एक थैंकलेस सर्विस जैसा था। मेस चला और गाली खा, यह हरेक हॉस्टल के मेस की कहा